
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है. कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज सुबह से ही विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाल रहे हैं. मध्य प्रदेश से चुने गए सांसदों जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्होंने आज अपने-अपने मंत्रालय का कार्य भार संभाल लिया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एल मुरूगन और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यभार संभाल लिया है. आपको बता दें शिवराज कृषि मंत्रालय, डॉ. एल मुरुगन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम मिनिटर के रूप में कार्य भार संभाल लिया है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है. कि, प्रधानमंत्री ने कल जो पहला फैसला लिया, वह किसानों के हित में था. उन्होंने किसान सम्मान निधि जारी करने का फैसला किया. अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है. उस पर लगातार काम चल रहा है. हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी से काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. आज ही मैं अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपने जा रहा हूं.” शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया ‘X’ पर अपनी पोस्ट में कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने के लिए प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी को घन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा- हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा. देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो और प्रत्येक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा.

