
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के जरिये आचार संहिता के कारण बंद कर दी गई जनसुनवाई को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. मंगलवार (11 जून) से सभी विभागों में एक बार फिर जनसुनवाई शुरू हो जाएगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का निराकरण शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्या का निदान करने के लिए हर मंगलवार सभी शासकीय विभागों में जनसुनवाई शुरू की थी. इसमें लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करने की कोशिश का जाती है. इस जनसुनवाई के जरिए लोग अपनी शिकायत अलग- अलग प्लेटफार्म पर उठाते हैं, जिसका सरकार की ओर से नियम अनुसार निदान किए जाने का दावा भी किया जाता रहा है. लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागों में जनसुनवाई को बंद कर दिया गया था.

