
ग्वालियर। वैसे बिजली विभाग के अफसर शहर में चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं। जिन पाश इलाकों से पूरा बिल जमा होता है और बिजली चोरी भी नहीं होती वहां के सीधे साधे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की विजीलेंस की टीम परेशान करती है। जिन इलाकों में खुलेआम बिजली चोरी होती है वहां बिजली अफसर पहुंचने से डरते हैं।
सूत्र बताते हैं कि वार्ड 55 के खजांची बाबा और अवाड़पुरा में हर घर के बाहर तार खंभे पर तार डले हैं और चोरी की बिजली धड़ल्ले से जलाई जा रही है। यह बात बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े अफसर तक को पता है लेकिन किसी की इन मौहल्लों में कार्रवाई की हिम्मत नहीं है। मजेदार बात यह है कि यह इलाके प्रदेश के उर्जा मंत्री की विधानसभा में भी आते है। उसके बाबजूद बिजली महकमा आंख मूंद कर यह सब देख रहा है और भोले भाले लोगों पर अपनी कार्रवाई का चाबुक चला रहा है। जबकि जहां से 100 फीसदी बिल और बिजली चोरी नहीं होती वहां पर बिजली विभाग की विजीलेंस टीम कार्रवाई के लिये पहुंच जाती है और झूठे बिजली चोरी के आरोप लगाकर उपभोक्ताओं से अभद्रता करती है। गुरुवार को सिंधी कॉलोनी में बिजली विभाग के डीई ने बिजली चोरी का आरोप लगाकर भाजपा नेता का ईंट मारकर सिर फाड़ दिया था। घायल भाजपा नेता आकाश उर्फ बंटी भदौरिया को उपचार के लिये अस्पताल कराया गया है उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। आकाश भदौरिया पूर्व पार्षद सुरजीत सिंह भदौरिया के भतीजे हैं।
क्यों नहीं पहुंचते बिजली विभाग के अफसर खजांची बाबा और अवाड़पुरा?

