पासपोर्ट सेवा केंद्र की बाड़े से जगह बदलने की मांग उठी, सर्वसुविधायुक्त बनें तब खत्म होंगी आवेदकों की मुसीबतें

ग्वालियर। भव्य और सर्व सुविधायुक्त पासपोर्ट सेवा केंद्र भी ग्वालियर में संचालित किया जा सकता है। जहां पर आवेदकों को वाहन पार्किंग, एसी की ठंडी हवा, बैठने के लिए सोफा और पीने के लिए गर्मी में ठंडा पानी मिल सकता है जो दिव्यांग फ्रेंडली भी होगा। लेकिन इसके लिए पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का स्थान महाराज बाडे से बदलकर कलेक्ट्रट,स ंभागायुक्त कार्यालय या मुरार डाकघर करना होगा। क्योंकि शहर के यह वे स्थान हैं जहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। इन स्थानों तक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर है और भीड भाड वाले घने बाजार से दूर हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब स्थानीय प्रशासन इसमें रुचि ले और शहर के बाहर जगह उपलब्ध कराए जहां पर वाहन पार्किंग में बाधा ना हो तथा डाकघर व पासपोर्ट आफिसर उस स्थान पर सुविधा का पासपोर्ट सेवा केंद्र तैयार करें।
शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर संचालित होता पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शिफ्ट होना जरूरी है। क्योंकि जब-जब पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं होगी तब तक उसका विस्तार नहीं होगा। जब तक उसका विस्तार नहीं होगा तब तक 35 दिन की चल रही वेटिंग से ग्वालियर-चंबल वासियों को छुटकारा नहीं मिलेगा। पिछले छह महीने से पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तार की प्रतीक्षा में है, लेकिन डाकघर ना तो जगह उपलब्ध करा सका और ना ही दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के साथ ठंडी हवा पानी की व्यवस्था ठीक से कर सका। महाराज बाड़ा के चारों ओर घना बाजार बसा हुआ है जहां पर भीड़ को चीरकर आवेदक को मुश्किलों का सामना करना पडता है। रीजनल पासपोर्ट आफिसर भोपाल सितांशु का कहना है कि डाकघर से जगह उपलब्ध कराने के लिए विभाग का अनुबंध हुआ है। डाकघर जहां पर भी जगह उपलब्ध कराएगा वहां पर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित किया जाएगा। केंद्र का विस्तार करना है इसके लिए पोस्ट आफिस से और जगह मांगी गई है। प्रभारी डाकघर महाराजबाड़ा रामकुमार गौर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि बाड़े स्थित डाकघर के पास जो जगह है वह उपलब्ध करा दी गई है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के विस्तार के लिए जगह की मांग की गई है।जिसको लेकर और जगह उपलब्ध करानी है। हेरिटेज बिल्डिंग में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि प्रशासन कोई जगह उपलब्ध कराता है तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पासपोर्ट आफिस शिफ्ट कराने पर विचार किया जा सकता है।