
ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताश्री स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद से ही रानीमहल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री एवं मंडला से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते ग्वालियर आये। ग्वालियर आकर वह सीधे रानीमहल पहुंचे और स्व. राजमाता साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने इस दौरान स्व. राजमाता के सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांत्वना देकर ढांढस भी बंधाया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुरैना हरीश सेवाराम गुप्ता, जनसेवक पंकज राजकुमार बंसल भी थे।

