मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स का 119वां स्थापना दिवस 26 मई को

– 21 रुपए से दस हजार तक दान देने वालों का होगा सम्मान
ग्वालियर। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स 26 मई को अपना 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनायेगा। इसकी तैयारी बड़े जोरशोर से की जा रही है। इसमें चेंबर के लिए जमीन खरीदी और उस पर भवन खड़ा करने के लिए 104 दानदाताओं ने आर्थिक मदद की थी, ऐसे व्यापारियों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम में किया जाएगा।
खास बात यह है कि 1946 से 1951 तक चले इस अभियान में 21 रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी गई थी, तब कहीं जाकर भवन खड़ा हो सका और तो और प्रारंभ में सदस्यता शुल्क मात्र पचास पैसे महीना हुआ करता था जो अब बढ़कर 21 हजार रुपए प्रवेश सदस्यता शुल्क व 750 रुपए सालाना कर दिया गया है। चेंबर को प्रदेश की औद्योगिक एवं व्यापारिक उन्नति की सोच के साथ वर्ष 1906 में स्थापित किया गया था। तब इसके मात्र 24 सदस्य हुआ करते थे और सदस्यता शुल्क मात्र पचास पैसे मासिक था। इतना ही नहीं चेंबर की प्रत्येक गतिविधि की वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर सिंधिया राजदरबार में प्रस्तुत की जाती थी। तब वहां से मिले निर्देश पर आगे कार्यवाही होती थी।