मतदान कराने के लिए सामग्री लेकर दल रवाना, सुबह 7 बजे से Voting


ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1680 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये मतदान दलों को EVM सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई है। मतदान दल सामग्री लेकर सफल मतदान कराने के लिए निकल चुके हैं। सात मई को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है।
मंगलवार, 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री के वितरण का काम सोमवार को किया गया| सुबह से ही मतदान दलों और अधिकारियों की भीड़ मतदान सामग्री के लिए जुटी हुई थी| मंगलवार, 7 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम को चुनावी शोर थम गया| जिस सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान होना है उनमें शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार पूरी तरह रुक गया| जिसके बाद सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया. मतदान सामग्री के वितरण के बाद सभी मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया| मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के तहत मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग होगी.