भारत लोकतांत्रिक देश, इसलिए वोट डालना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: प्रहलाद भाई


ग्वालियर| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पुराना हाई कोर्ट लाईन स्थित केंद्र पर सुबह और शाम दो अलग अलग राजयोग ध्यान साधना की क्लास के पश्चात मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी से वोट डालने की अपील की गई। बीके प्रहलाद भाई ने वोट का महत्व बताते हुए सभी को संबोधित किया और कहा कि हमारा भारत देश लोक तांत्रिक देश है और लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, हमारा वोट इसलिए सभी को इस नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई मंगलवार को समय निकालकर सभी को खुद भी वोट डालने जाना है और अपने सम्बन्धियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारें ग्वालियर शहर में 13 से 14 बड़े केंद्र है तथा 60 से 70 छोटी छोटी शाखाएं है जो लगभग पूरे ग्वालियर को कवर करती है उन सभी जगहों पर मतदान प्रतिशत को बढानें के लिए लोगो से वोट डालने की अपील की जाएगी। पिछले एक माह से लगातार संस्थान के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें कुछ स्थानों पर सभी को संकल्प दिलाया गया है और रहे हुए स्थानों पर भी लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। अंत में भाई जी ने सभी से वोट डालने के लिए संकल्प भी कराया। इस अवसर पर रेल्वे से सेवा निवृत्त राजेन्द्र सिंह, रीटा. प्रो. आर. एस. वर्मा, वी. एम. सोनी, नारायण चौरसिया, जगदीश मकरानी, संतोष गुप्ता, दीपा अगीचा, जया लोकवानी, ममता माहौर, गीता, शान्या खत्री, संजय खत्री, ऋतु बसंल, रेखा गुप्ता, शोभा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।