फर्जी टीचर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश, 8 सरकारी शिक्षक पर FIR, 26 अन्य रडार पर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

फर्जी टीचर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ग्वालियर ने इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई हुए पर्दाफाश किया है. इस गैंग के माध्यम से डीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी टीचर बन रहे थे. वहीं फर्जी डिग्री वाली 8 सरकारी टीचर पर एफआईआर दर्ज किया गया है. ये टीचर मुरैना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, इंदौर में पदस्‍थ हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली-भगत से ये सरकारी शिक्षक बने हैं.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

फर्जी अंकसूची से शिक्षक की नौकरी पा लेने वाले आठ शिक्षकों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भोपाल ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईंआर दर्ज की है. दरअसल, एसटीएफ में इसको लेकर एक गोपनीय शिकायत हुई थी. इसके बाद जांच की गई, जिसमें शिक्षकों द्वारा डीएड की फर्जी अंकसूची नौकरी हासिल करना पाया गया. इस मामले में 26 अन्य संदेही टीचर के दस्तावेजों की भी जांच चल रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!बताया गया कि एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि शिक्षा विभाग में कुछ लोगों ने फर्जी डीएड की मार्कशीट से शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली है और अब भी वह सेवा में हैं. जांच में यह भी पाया कि यह अंकसूची बनाने का कार्य कुछ व्यक्तियों का संगठित गिरोह कर रहा है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!