एलएनआईपीई में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, छात्रों का गुस्सा फूटा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट आफ फिजीकल एजुकेशन अपनी फिजीकल और खेलकूद शिक्षा के लिये देशभर और पूरे एशिया में विख्यात है। यहां पूरे देश और विदेशों से बच्चे शारीरिक शिक्षा का ज्ञान अर्जित करने आते है। खेलकूद की गतिविधियों के यहां दक्ष शिक्षक है। परंतु समय के साथ अब यह  संस्थान भी अपनी अव्यवस्थाओं के लिये सुर्खियों में बना रहता है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

एलएनआईपीई में बड़ी कैम्पस और यहां पढ़ने आने वाले बच्चों की कोई कमी नहीं है। परंतु लचर प्रबंधन के कारण यहां अव्यवस्थायें पनप रही है। हास्टलों में बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के लिये मोहताज होना पड़ता है। बच्चे हास्टलों में पानी, टायलेट, गुणवत्तायुक्त भोजन व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कई दफा वीसी से लेकर प्रबंधन से शिकायत करते देखे जा सकते है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। हास्टलों में उफनते सीवर व सिल्ट के कारण बदबू आती है इससे बच्चे बेहद परेशान रहते है। संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों की भी कमी है इसके चलते भी अव्यवस्थाओं का आलम है। इन्हीं सब परेशानियों से दुखी संस्थान में अध्ययनरत बच्चों ने सोमवार सायं को वीसी आफिस के बाहर धरना देकर एक मांगपत्र फेकल्टी मेम्बर को सौंपा है। लेकिन प्रबंधन अभी भी बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से लेगा या नहीं इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। एलएनआईपीई को एशिया का नंबर वन संस्थान कहा जाता है। लेकिन अब यह संस्थान अपने यहां पढ़ने आने वाले बच्चों को अगर बुनियादी सुविधाओं से मोहताज रखता है तो फिर इसे गुणवत्ता के साथ प्रबंधन और वीसी की मिलीभगत भी कहा जा सकता है। संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों और दक्ष शिक्षकों की कमी कहीं ना कहीं भाई भतीजावाद की ओर इशारा करती है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!