दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु तक रैपिड स्पीड से पहुंच जाएगा सामान, जल्द कार्गो सेवा की शरुआत

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए जल्द ही कार्गो सेवा की शरुआत होगी। इसके लिए ग्वालियर एयरपोर्ट प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्गो सेवा के शुरु होने से अभी दो दिन बाद पहुंचने वाला सामान कार्गो सेवा शुरु होने के बाद उसी दिन कुछ ही घंटों में पहुंच जाएगा। इससे व्यापारियों और व्यवसायों को अपने उत्पादों को इन शहरों में पहुंचाने में मदद मिलेगी और उनकी लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर से कार्गो सेवा शुरु होने पर शहर व आसपास क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि संस्थाओं को भी आगे आना होगा। इनके सहयोग से ही कार्गो सेवा चल सकेगी। तीन साल पहले स्पाइसजेट की कार्गो सेवा को चलाने के लिए व्यापारी संगठन के साथ आसपास के किसानों के सहयोग से यह सेवा सुचारु रूप से चल सकी थी। शहर के लोगों की रुचि को देखते हुए इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक प्रस्ताव बनाकर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो को भेजा है। इसका प्रस्ताव पास होते ही शहर व आसपास के लोगों को कार्गो सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। कार्गो में अभी डाक, ई-कामर्स सहित अन्य सामान को भेजा जा सकेगा।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!