हेमंत खंडेलवाल का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनना तय !

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए बीते 6 महीने से जिस एक नाम की हवाएं सबसे तेज रही हैं. बीते 48 घंटे से वो नाम आंधी बन चुका है. राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मुहर लग चुकी है. औपचारिक एलान ही बाकी है. मध्य प्रदेश में सत्ता और संगठन की सेहत के लिए ये नाम संजीवनी साबित होगा. क्या वजह होगी कि जिसके बाद हेमंत कद्दावर नेताओं की लंबी कतार में राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक राइट च्वाइस बन पाए.
हेमंत खंडेलवाल वो अकेला नाम है. जो बीते 6 महीने से मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे बना हुआ है. मुकाबले में डॉ नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया जैसे पूर्व मंत्री भी थे. महिला चेहरे के तौर पर अर्चना चिटनिस, रीति पाठक और रंजना बघेल के नाम भी दौड़े, लेकिन खंडेलवाल के नाम की मजबूती कैसे बनी रही. हेमंत खंडेलवाल की निर्विवाद छवि है और सबसे बड़ी ताकत उनका संघ की पृष्ठभूमि से होना है. दूसरा वे मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी पसंद हैं, तो फिर कोई शक या शुब्हा रह ही नहीं जाता.” हेमंत खंडेलवाल चुनावी राजनीति के मंझे खिलाड़ी हैं. वे विधायक सांसद दोनों ही रुप में चुनावी राजनीति में अपना दम दिखा चुके हैं. इस समय भी बैतूल से विधायक हैं. जो और विशिष्टताएं उन्हें रेस में खड़े बाकी कद्दावर नेताओं से आगे और मजबूत करती हैं. उनमें सबसे बड़ी ताकत उनकी संघ की पृष्ठभूमि है. संघ नेता सुरेश सोनी का आशीर्वाद तो है ही. सीएम डॉ मोहन यादव की भी वे पहली पसंद है.
उधर बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनकी पैरवी की है. हेमंत प्रबंधन के माहिर हैं. इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली है. मध्य प्रदेश में सत्ता का चेहरा बदलने के बाद अब पार्टी संगठन का भी चेहरा बदल रही है, तो जाहिर है कोशिश ये होगी सत्ता संगठन का तालमेल बेहतर रहे. इस लिहाज से अगर हेमंत खंडेलवाल का नाम फाइनल होता है, तो मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठन और सत्ता का तालमेल चुनाव तक बखूबी बना रहेगा.