नहीं सुधर रहे घूसखोर, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक और पटवारी को किया गिरफ्तार

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
भिंड/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा रहे है। ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को साढ़े तीन हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जानकारी के मुताबिक, भिंड के गोहद तहसील के ग्राम एनो निवासी पुरन सिंह गुर्जर ने अनपे ताऊ की डेढ़ बीघा जमीन का नामांतरण करने के लिए पटवारी शिवचरण सिंह नरवरिया से मुलाकात की। नामांतरण के लिए पटवारी ने आठ हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद पुरन सिंह ने साढ़े चार हजार रुपये दिए। लेकिन पटवारी ने पूरा पैसे देने के बाद ही नामांतरण करने की बात कही। इसके बाद पुरन सिंह गुर्जर ने इस पूरे मामले की शिकायत की। ग्वालियर लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद पटवारी को दबोच लिया। जैसे ही गुर्जर सिंह ने पटवारी शिवचरण सिंह को साढ़े तीन हजार रुपये, लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ पी सी एक्ट के अंतर्गत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!