विमान हादसे में ग्वालियर के मेडिकल स्टूडेंट की मौत, अधूरा रह गया डॉक्टर बनने का सपना

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। अहमदाबाद में गुरुवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया। लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 करीब 165 फीट उड़ी। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरे देशभर को झकझोर कर रख दिया। प्लेन क्रैश हुआ और सैंकड़ों लोगों की जिंदगियां खत्म हो गई। इस दौरान विमान मौत बनकर जिस मेडिकल कॉलेज में गिरा, उसने कई छात्रों का जीवन खत्म हो गया। इन मृतकों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला आर्यन राजपूत भी था।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल, ग्वालियर निवासी आर्यन राजपूत MBBS छात्र था। वह घाँटीगांव के जिगसौली गांव का रहने वाला था। अहमदाबाद में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। कल दोस्तों के साथ खाना खाने मेस गया था। इस दौरान यह हादसा हो गया। आर्यन BJ मेडिकल कॉलेज का छात्र था। डॉक्टर बनने का सपना संजोकर वह अहमदाबाद गया था। आर्यन लोगों का इलाज कर जीवन बचाना चाहता था। लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता बेसुध हो गए। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!