
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने पोहरी तहसील में पदस्थ रीडर पुनीत गुप्ता को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल प्रार्थी अतर सिंह धाकड़ ने बताया कि मेरी जमीन ग्राम बरईपुरा में है जिसके पास से शासकीय नाला गुजरा है। उस नाले पर पड़ोसी किसान ने पत्थर की बाउंड्रीवाल बनाकर नाला की धार को रोक दिया है। नाले का पानी हर वर्ष पीड़ित के खेत में जा रहा था, जिससे मिट्टी कटाव होता है और फसल नष्ट होती है। पीड़ित ने एक वर्ष पूर्व पोहरी तहसीलदार को आवेदन दिया था। पटवारी जांच पूरी हो गयी लेकिन आदेश को लेकर फाइल रुकी हुई थी। इसी के एवज में तहसीलदार के रीडर पुनीत गुप्ता ने पीड़ित से 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने 10 जून को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराकर साक्ष्य प्रस्तुत किया। साक्ष्य के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने रीडर पुनीत गुप्ता को 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

