
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
फलों का राजा आम इस सीजन में खास नहीं, बल्कि आम हो गया है। यह वर्ष आम का ऑन ईयर बताया गया था। इस कारण पिछले साल के मुकाबले इस बार आम की पैदावार 60 फीसदी अधिक हुई है। ऐसे में आम के दाम भी आमजन की जद में बने हुए हैं। यही वजह है कि पहले बादाम आम की शहर में भरपूर आवक हुई और अब उत्तरप्रदेश से आने वाले दशहरी आम की हो रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आलम यह है कि बादाम आम की अभी भी रोजाना 25 टन तो दशहरी आम की करीब 125 टन से अधिक की आवक हो रही है। आम कारोबारियों की मानें तो आम की आवक फिलहाल ऐसी ही बनी रहने वाली है। फलों के थोक कारोबारी ने बताया कि इस साल बादाम आम की भरपूर आवक हुई है। अप्रेल से लेकर अभी तक इसकी आमद हो रही है। आने वाले दस दिन इसकी आवक और रहेगी। फिलहाल 25 टन बादाम आम आ रहा है। वहीं दशहरी अभी एक-डेढ़ महीने तक आएगा। फिलहाल इसकी 125 टन की आवक हो रही है। यूपी के मलीहाबाद, सारंगपुर लाइन से लंगड़ा, सफेदा, चौसा, दशहरी आम आ रहा है। फल कारोबारी ने बताया कि विजयवाड़ा का बादाम लोगों ने खूब पसंद किया।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

