ग्वालियर की गली-गली में चल रहा है सेक्स रैकेट?

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। शहर के कई इलाकों में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है, कहीं मसाज पार्लर की आड़ में तो कहीं केबिन रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस की आड़ में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहे, कुछ पॉश इलाके तो जिस्म फरोशी के धंधे के हब बन गए हैं और रहवासी परेशान हैं। समय-समय पर पुलिस के पास इसकी सूचना पहुंचती है। सूचनाओं की संख्या में कार्रवाई का औसत काफी कम है। कारण है इन सूचनाओं की अनदेखी। सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के निचले अमले को मिलती है, लेकिन वह कार्रवाई करने से कतराता है और जब इसकी सूचना बड़े अफसरों को लगती है तो कार्रवाई होती है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ज्ञात हो कि पुलिस ने गोविन्दपुरी स्थित रेड माउंटेन स्पा सेंटर पर दबिश देकर सेक्स रैकेट पकड़ा था। वहां पर कार्रवाई में स्पा सेंटर का मैनेजर, दो ग्राहक व पांच युवतियां मिली। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की तलाशी ली तो वहां से काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पांचों युवतियों में चार ग्वालियर के अलग-अलग इलाके की हैं और एक बड़वानी की है। वहीं पकड़े गए मैनेजर विक्रम शर्मा तथा कस्टमर अस्पताल कर्मचारी अमित भदौरिया तथा सफाई कर्मचारी सूरज चावड़िया को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस स्पा सेंटर का मालिक विवेक उर्फ दीपक तोमर है और उसके साथ भानू नामक युवक पार्टनर है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम को इनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
वहीं इस खुलासे के बाद साफ है कि शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में सैक्स रैकेट चल रहे है। बस ये सब गुप्त रूप से हो रहा है। लड़कियों तक ग्राहकों को पहुंचाने में दलालों की भूमिका अहम है। वहीं केबिन रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस की आड़ में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहे, कुछ पॉश इलाके तो जिस्म फरोशी के धंधे के हब बन गए हैं और रहवासी परेशान हैं।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!