
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नगर निगम सीमा में जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। शहर के आसपास आदिवासी समाज के लोगों के नाम भी काफी जमीनें हैं। इन जमीनों के भाव भी करोड़ों में पहुंच गए हैं। अब इन्हें भी खुर्दबुर्द करने की तैयारी चल रही है। शिवपुरी लिंक रोड स्थित नीम चंदोहा में आदिवासी स्वत्व की करीब 20 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित किए जाने का मामला सामने आया है। प्लॉटिंग के लिए जमीन की सफाई की गई है और पानी के लिए बोरवेल भी कराई। जमीन की बाउंड्रीवॉल कराई गई है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
आदिवासी स्वत्व की जमीन पर प्लॉटिंग की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पटवारी अलका कुशवाह को जांच के लिए भेजा था। पटवारी ने इस जमीन की जांच की। रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। करीब आदिवासी स्वत्व की 100 करोड़ की जमीन पर भविष्य में कॉलोनी विकसित करने की तैयारी है। जमीन मिसिल बंदोबस्त में शासकीय दर्ज है। दरअसल शिवपुरी लिंक रोड स्थित नीम चंदोहा आदिवासी बाहुल गांव है। इस गांव में आदिवासियों को कृषि के लिए सरकार ने पट्टे दिए थे, लेकिन जमीन नगर निगम सीमा में है। नीम चंदोहा में कॉलोनी विकसित होने लगी है। साथ ही शिक्षण संस्थान व रिसोर्ट भी खुल रहे हैं। इस कारण जमीन के भाव आसमान पर छू रहे हैं। मुख्य मार्ग पर जमीन का भाव पांच करोड़ रुपए बीघा चल रहा है। नीम चंदोहा में आदिवासी समाज के लोगों के पास जमीनें हैं। इनकी जमीनों पर कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नीम चंदोहा में मिसिल बंदोबस्त के रिकॉर्ड में 261 सर्वे नंबर हैं, जिसमें 54 सर्वे नंबर की जमीन अशासकीय है। 207 सर्वे नंबर की जमीन सरकारी है, जो पड़ती कदीम, बंजर, नाला, सड़क, जंगलात, सेडा के नाम से दर्ज है। शासकीय सर्वे नंबर की जमीन को पट्टे पर दिया गया है। जमीन कृषि कार्य के लिए दी गई है। पट्टे पर जमीन दिए जाने से खसरे में नाम आए हैं। नगर निगम शहर में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रजिस्ट्री पर रोक के लिए पंजीयन विभाग में भी पत्र भेजा है, लेकिन चिरवाई से बेला की बावड़ी तक कॉलोनी विकसित करने के लिए बड़ी मात्रा में खेती की जमीन समतल की गई है। मुख्य मार्ग पर कुछ जगहों पर जमीन को विकसित भी किया गया है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

