
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर| शहर में जीवाजी विश्वविद्यालय की स्थायी समिति ने ऐसे 10 कॉलेजों को संबद्धता नहीं देने की अनुशंसा की है जो निर्धारित मापदंड पूरे नहीं करते। इनमें से कोई एक भवन में स्कूल के साथ संचालित हो रहा है तो किसी के पास अभी इंफ्रास्ट्रक्चर या स्टॉफ नहीं है। इनमें सबसे अधिक 7 कॉलेज मुरैना के हैं। ग्वालियर के 2 और दतिया के एक कॉलेज की संबद्धता समाप्त की जाएगी। बीते दिन कुलगुरु डॉ राजकुमार आचार्य की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई।
इसके एजेंडा में 90 कॉलेजों की संबद्धता के प्रकरण रखे गए। इसमें मापदंड पूरे करने वाले 80 कॉलेजों को अस्थायी संबद्धता की अनुशंसा की गई, जबकि 10 को खामियों के चलते बाहर करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि विवि से संबद्ध 180 में से 90 कॉलेजों की भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट, उच्च शिक्षा विभाग के अनापत्ति व निरंतरता प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत की गई। स्थायी समिति की अनुशंसा के साथ प्रकरण कार्यपरिषद में निर्णय के लिए भेजे जाएंगे।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इन कॉलेजों की संबंद्धता को खत्म करने की अनुशंसा
-स्वामी समर्थ कॉलेज कदम साहब का बाड़ा ग्वालियर में स्कूल संचालित हो रहा।
-आरएबी महाविद्यालय अकबरपुर ग्वालियर में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
-बीएल महाविद्यालय जौरा रोड मुरैना में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
-बीआरएम कॉलेज मुरैना में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
ओम महाविद्यालय मुरैना का उच्च शिक्षा विभाग से निरंतरता (पंजीयन) नहीं होना।
-चंबल वनस्थली शिक्षा महाविद्यालय श्योपुर, पोरसा मुरैना की निरंतरता (पंजीयन) नहीं होना।
-श्री अर्जुन सिंह महाविद्यालय अंबाह मुरैना को उच्च शिक्षा विभाग से निरंतरता (पंजीयन) नहीं।
-किसान डिग्री कॉलेज मुरैना में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
-सर्वाणी कॉलेज मुरैना में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
-जेएमआरडी एजुकेशन कॉलेज भांडेर दतिया में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं होना।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

