न AC, न कूलर ! तपती गर्मी में ऊर्जा मंत्री तोमर टेंट में गुजार रहे हैं रात

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज एक बार फिर से देखने को मिला. उन्होंने तपती गर्मी में भी अपने घर के बाहर टेंट के नीचे रात गुजारी. दरअसल उन्होंने खुद ये फैसला लिया है कि वे एसी का उपयोग नहीं कर करेंगे. दरअसल मंत्री का कहना है कि एयर कंडीशनर (एसी) के अत्यधिक उपयोग से बड़े पैमाने पर हो रहे कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. शहरवासियों को जागरुक करने के उद्देश्य से एक महीने तक एसी में नहीं सोने का फैसला किया है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जून के पहले दिन यानि रविवार की तपती रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में कांचमिल स्थित अपने घर के सामने स्थित पार्क में साधारण से टेंट में लगे पंखे के साथ बिताई. ऊर्जा मंत्री तोमर जब टेंट में पंखे के बीच रात गुजारने पहुंचे तो स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक वहां जमा हो गए और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस पुनीत पहल में हम सब पूरा सहयोग करेंगे. मंत्री तोमर ने देर रात तक सामूहिक रूप से सीताराम संकीर्तन किया और सभी के प्रति अभिवादन कर टेंट में सोने के लिए चले गए.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मंत्री ने शहरवासियों को वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति सजग करने के लिए खुद एक माह तक ई-स्कूटी से चलने का फैसला भी लिया है. साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि वे इस पुनीत पहल में शामिल होकर अपने शहर को प्रदूषण मुक्त व साफ-सुथरा बनाने के लिए आगे आएं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!