मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा: असली प्रतिभागियों की जगह सॉल्वर ने दी परीक्षा, 19 पर FIR

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है. साल 2023 में हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें आधार कार्ड अपडेट करवाकर असली कैंडिडेट की जगह सॉल्वर ने परीक्षा दी थी. मामले में 19 आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जानकारी के मुताबिक, चयनित अभ्यर्थियों के कैरेक्टर वेरिफिकेशन में खुलासा हुआ कि 19 आरक्षकों ने असली कैंडिडेट की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई थी. इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले और जॉइनिंग के पहले आधार कार्ड अपडेट करवाया था, जिससे सॉल्वर पकड़े नहीं गए. पुलिस मुख्यालय की चयन एवं भर्ती शाखा ने कैरक्टर वेरिफिकेशन में आधार कार्ड का वेरिफिकेशन शामिल किया था. इसमें पाया गया कि इन अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट और फोटो में भिन्नता थी, और फोटो हल्की ब्लर भी थी. इसके बाद इन पर अलग-अलग जिलों में FIR दर्ज की गई. दरअसल, इस बार आधार कार्ड अपडेट करवाकर फर्जीवाड़े के लिये नई मॉडस ऑपरेंडी अपनाई गई. इससे परीक्षा देते वक्त आधार का पूरा डाटा मैच हुआ जिससे सॉल्वर पकड़े नहीं गए लेकिन चयन एवं भर्ती शाखा ने कैरेक्टर वेरीफिकेशन में नया नियम लागू किया. इसके तहत आधार का भी वेरिफिकेशन किया गया तो खुलासा हुआ कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पहले और जॉइनिंग के पहले आधार कार्ड अपडेट कराया है. अलग-अलग जिलों में जब जॉइनिंग के लिए सूची भेजी गई तो दस्तावेजों के सत्यापन और आधार कार्ड की हिस्ट्री के सत्यापन में यह पूरा खुलासा हुआ. इन्होंने अपने बायोमेट्रिक भी चेज करवाया है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कितने पदों पर हुई थी भर्ती?
यह घोटाला 7411 पदों पर आरक्षक भर्ती के लिए हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आया है. यह परीक्षा 2023 में हुई थी. पुलिस मुख्यालय की चयन एंव भर्ती शाखा की ADG सोनाली मिश्रा ने NDTV को बताया कि हमने पहली बार ज्वाइनिंग के पहले आधार वेरिफिकेशन भी करवाया. हमारे जिलों के पुलिस ने अच्छा काम किया है. उन्होंने सही वेरिफिकेशन किया इसलिए ऐसे लोग पकड़ में आएं हैं. अभी इस मामले में विवेचना जारी है. जिस जिले में मामले सामने आ रहे हैं वहां FIR दर्ज हो रही है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर: पांच युवकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बता दें कि ग्वालियर में हुए आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े का यह मामला सामने आया है. परीक्षा में मुरैना, श्योपुर व शिवपुरी के पांच अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर अपने स्थान पर सॉल्वर से परीक्षा दिलाई थी. जब नियुक्ति के समय इनके आधार की हिस्ट्री चेक की तो मामला गड़बड़ समझ में आया और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से पूरा रिकॉर्ड तलब किया गया तो लिखित परीक्षा के आवेदन में फोटो और हैंड राइटिंग मिस मैच पाई गई. इसके बाद जांच कमेटी की शिकायत पर इस मामले में पांचों चयनित युवको पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!