दुनिया भर की सैर के लिए अब ग्वालियर से सीधी फ्लाइट ?

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर के वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट से वर्तमान में सिर्फ चार जगहों के लिए लाइट्स उड़ाई जा रही हैं, जबकि जरूरत इससे कहीं अधिक की है। इस बात का पता इसी से चलता है कि ग्वालियर से रोजाना दिल्ली और मुंबई जाने वाली लाइट्स 90 फीसदी तक फुल जा रही हैं। शहर से स्टूडेंट्स के साथ ही सबसे अधिक कारोबारियों और उद्यमियों को लाइट्स की जरूरत महसूस होती है क्योंकि उन्हें अपना कार्य समय की बचत करते हुए पूरा करना होता है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जानकारों की मानें तो ग्वालियर शहर को तीन डेस्टिनेशन कोलकाता, इंदौर और बेंगलूरू के तीन नई लाइट्स और मिल जाएं तो दूसरे शहरों के जरिए 7 से 8 घंटे के भीतर मलेशिया, सिंगापुर, बैंकाक और श्रीलंका तक पहुंचा जा सकेगा। ग्वालियर के एयरपोर्ट को 72 सीटर के लिए नहीं बल्कि 180 सीटर एयरक्रॉट उड़ान के लिए डिजाइन किया गया है। दक्षिण और पूर्वी राज्यों के टूरिस्ट ग्वालियर घूमना चाहते हैं। पर इनमें से अधिकांश टूरिस्ट दिल्ली उतरते हैं और आगरा होते हुए जयपुर राजस्थान निकल जाते हैं। यदि ग्वालियर में लाइट शुरू होती है तो अपने आप ही सबसे पहले आगरा, ग्वालियर और जयपुर टूरिस्ट पहुंचने लगेंगे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर से कोलकाता, इंदौर और बेंगलूरु के लिए यदि एक-एक फ्लाइट शुरू होती है, तो देश-विदेश की कई जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। इंदौर फ्लाइट (एटीआर 80 सीटर), शुरू होने से 23 शहरों सहित शारजाह की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट, कोलकाता की फ्लाइट (एटीआर 80 सीटर) से 63 शहर के साथ 12 देश कवर होंगे। वहीं बैंगलूरू की फ्लाइट (एटीआर 80 सीटर) से 109 शहर के साथ सीधे 20 देश से जोड़ा जा सकेगा। कोलकाता, इंदौर और बेंगलूरू की फ्लाइट्स यदि ग्वालियर शहर को मिल जाती हैं, तो इनके जरिए सीधे कोलकाता से नोर्थ इस्टर्न टेरेटरी, बेंगलूरू से साउथ और इंदोर से दूसरे कई शहरों से एक साथ आसानी से जोड़ा जा सकेगा। इन जगहों पर देश-विदेश से अच्छी कनेक्टिविटी है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!