प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा पत्रकारों को एकजुट होना होगा, धूमधाम से मना जन्मदिन

– श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में पत्रकार धीरज बंसल सम्मानित
ग्वालियर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ग्वालियर संभाग एवं जिला सम्मेलन में मंगलवार को पत्रकार एवं जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल का सम्मान किया गया। पत्रकार श्री बंसल को सम्मानित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया और सम्मेलन के संयोजक सुरेश शर्मा ने किया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
सम्मेलन को संबोधित करते हुये मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले पत्रकार ही समाज का भला कर सकते हैं। पत्रकारों से एकजुट रहने का आव्हान करते हुये श्री भदौरिया ने कहा कि प्रतिस्पर्धा हो मगर स्वस्थ हो और पत्रकार हितों की बात जब आये तो आप सब एक साथ खड़े नजर आये।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश की डा. मोहन यादव सरकार पत्रकारों की भलाई के लिये काम कर रही है और अनेक समस्याओं का समाधान कराया है। कार्यक्रम में विधायक डा. सतीश सिकरवार ने कहा कि पत्रकार आज अनेक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मांगों को सकारात्मक रूख अपनाते हुये पूरा करना चाहिये। कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है। संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला बड़ा संगठन है। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे एवं महासचिव सत्यनारायण्स वैष्णव, रामकिशोर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुरेश शर्मा ने किया और स्वागत भाषण श्रीमती कविता मांढरे संभागीय अध्यक्ष ने दिया। जिला अध्यक्ष शहनवाज खान ने आभार व्यक्त किया।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, अंकित सिंघल, राजीव अग्रवाल, सुनील पाठक, हरीश दुबे, श्याम पाठक, अजय मिश्रा, अनिल शर्मा, श्याम श्रीवास्तव, लोकेन्द्र भार्गव, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद माथुर, रमन नीखरा, विनोद गुप्ता, यश सिकरवार, रमन शर्मा, रमन नीखरा, अनिल पुनियानी, राहुल कुमार सिंह, जितेन्द्र पाठक, रामशरण शर्मा अध्यक्ष मुरैना, मनोज गोस्वामी दतिया, मेहताब सिंह तोमर शिवपुरी, रामबाबू कटारे, राकेश शर्मा भिंड के अलावा गुना, अशोक नगर, श्योपुर, छतरपुर, सागर, पन्ना, उज्जैन, भोपाल, आगर मालवा, राजगढ़, विदिशा, उमरिया समेत कई जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे और प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के कददावर नेता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने भी श्री भदौरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
धूमधाम से मना शलभजी का जन्मदिन
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और आतिशबाजी चलाकर ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों की मौजूदगी में केक काटा गया। सभी अतिथियों ने श्री भदौरिया को बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक सुरेश शर्मा ने साफा पहनाकर, तलवार भेंट कर एवं भगवान श्रीराम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्चागत किया।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!