
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। अंचल में रेत माफिया नहीं, पेट माफिया हैं यह कोई और नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बोल हैं। अब जब मंत्री ही इस तरह खुलेआम बोलेंगे तो माफिया को कौन रोक सकता है। इसको लेकर अब विपक्ष ने भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं कि माफिया को भाजपा राज में खुली छूट मिली हुई है। रेत से लेकर पत्थर खनन माफिया जहां प्रशासनिक अमले पर हमला करने से नहीं चूकते है। वहीं भू-माफिया के आगे प्रशासनिक अमला दिखता असहाय, कई बार राजस्व अमले पर भी हो चुका है हमला। वहीं जमीनी विवाद भी ग्वालियर सहित अंचल में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते हत्याएं तक हो रही हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ जांच के सहारे आगे चल रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
शहर और आसपास जमीनों की कीमत काफी उछाल मार रही हैं, जिससे एक-एक फीट जमीन पर जहां पारिवारिक विवाद होने लगे हैं वहीं अन्य जमीनों को लेकर गोलियाँ भी चल रही हैं। जंगल की जमीन हो या फिर शासकीय भूमि उस पर कब कब्जा हो जाता है किसी को हवा तक नहीं लगती है। शहर में खाली जमीन काफी कम है, जिसके चलते अब शहर का जिस तरह से विस्तार हो रहा है, उसके चलते आसपास की जमीनों की कीमतें काफी उछाल मार रही हैं। वैसे शहर के अंदर भी जो रीसेल में प्लॉट व मकान बेचने का काम होता है उसमें भी दलाल भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। अब जब हाथ मकान व प्लॉट की पहले से ही किसी बड़े का होता है तो विवाद होती है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बीती 23 मार्च को ग्वालियर झांसी हाईवे पर करोड़ों रुपए की जमीन को लेकर कुछ गुंडों ने जमकर फायरिंग की। जमीन को अपनी बताकर बाइक, कार से आए गुंडे करीब 20 मिनट तक रुक-रुककर गोलियां चलाते रहे। बीती 4 मार्च को जमीन विवाद पर ही प्रॉपटी कारोबारी अजय राणा पर जानलेवा हमला किया गया था। हालात यह हैं कि शहर में जहां भी खाली जमीन मिलती है, उस पर तो कब्जा कर ही लिया जाता है, साथ ही किसी के घर पर भी जबरन कब्जा करने का खेल चल रहा है, लेकिन पीड़ित पक्ष जब शिकायत करने संबंधितों के पास पहुंचता है तो उसे जांच कराने का झुनझुना पकड़ाकर वापस लौटा दिया जाता है। अब सवाल यह है कि आखिर ग्वालियर में गोलियों की गूंज पर किस तरह से और कौन रोक लगवा सकता है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

