
(धीरज बंसल)
ग्वालियर। वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर वन विभाग के अफसरों की मिलीभगत से अवैध कब्जे रोज हो रहे हैं। अभी ताजा प्रकरण गुढा गुढी का नाका श्मशान घाट से लेकर चिरवाई नोक की ओर की भूमि का प्रकाश में आया है । भूमाफियाओं द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शासकीय वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। फिर भी वन विभाग मौन क्यो है क्या कारण है? जबकि उच्च स्तर के अधिकारी भी ग्वालियर में पदस्थ है। वन विभाग की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बल्कि आये दिन कब्जों के मामले सामने आ रहे हैं।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
यहां बता दें कि अंचल में लगातार वन भूमि पर कब्जे होते जा रहे हैं, जिसके कारण फॉरेस्ट की जमीन कम होती जा रही है। ग्वालियर अंचल की वन भूमि भू माफिया के लिए सॉफ्ट टारगेट बन चुकी है, क्योंकि भू माफिया उक्त जमीन पर आसानी से कब्जा कर लेते हैं और उसको रोकने भी कोई नहीं आता है। हालात यह हैं कि दो दशकों के बीच में ही शहर की 15 पहाड़ियां पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। यह वन विभाग के आला अधिकारी से लेकर प्रशासन के अधिकारी भी देख रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उसको लेकर कोई कार्रवाई न करना यह दिखाता है कि वन भूमि पर कब्जा कराने में हर किसी का सहयोग बना हुआ है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

