शहर की पिछड़ी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये सरकार प्रतिबद्ध – मंत्री कुशवाह 

ग्वालियर. शहरी क्षेत्र की पिछड़ी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिये कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। यह बात उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह शुक्रवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड-37 में कायाकल्प योजना के तहत बनने जा रहीं दो सड़कों का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने स्थानीय कन्याओं से इन सड़कों का भूमिपूजन कराया।

मंत्री कुशवाह ने वार्ड-37 के अंतर्गत मुलादास की खो फुलझड़ी कारखाने के पीछे लक्ष्मीगंज में एक करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सड़क का भूमिपूजन कन्याओं से कराया। इसी तरह उन्होंने निम्माजी की खो जीवाजीगंज की विभिन्न गलियों में 45 लाख रूपए की लागत की सड़क का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती अनीता मुकेश धाकड़ तथा सत्यपाल जादौन, मुकेश परिहार व श्रीमती ज्योति इमले सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।