
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज से दसवीं बोर्ड परीक्षा के एग्जाम शुरू हो गए हैं। इस दौरान ग्वालियर में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देखने को मिला, ग्वालियर के शासकीय पदमा राजे विद्यालय के बाहर स्टूडेंट्स ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे सुबह 8:22 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे, फिर भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई। जिसके चलते उनका 1 साल का भविष्य दांव पर लग गया है।
ग्वालियर में परीक्षा से वंचित छात्रों ने चक्काजाम कर दिया। छात्रों ने स्कूल का गेट जल्द बंद किए जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर करीब 26 छात्र-छात्राओ ने प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पुलिस के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग से DEO अजय कटियार, जॉइंट डायरेक्टर दीपक पांडेय और SDM भी मौके पर पहुंचे। छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है कि उनकी परीक्षा जरूर कराई जाए। स्कूलों में टीचर भी लेट आते है, फिर हम तो छात्र है। हमारे भविष्य को देखते हुए कृपया मदद कीजिये। वहीं SDM विनोद सिंह का कहना है कि प्रवेश पत्र के पीछे एंट्री का समय दिया गया है। ऐसे में लेट आने पर परीक्षा नहीं हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि एमपी बोर्ड सभी परीक्षाएं पूरी होने के बाद जो भी छात्र अनुपस्थित या फेल हो जाते हैं उनके लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करता है, ऐसे में इन छात्र छात्राओं को भी एग्जाम देने का फिर से मौका मिल सकेगा। लल्लूराम डॉट कॉम सभी छात्र-छात्राओं से अपील करता है कि आप अपनी परीक्षा के लिए समय पर जरूर पहुंचे।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

