जीआईएस में पहुंचे सांसद कुलस्ते, बोले- प्रदेश में निवेश के लिये अच्छा माहौल


भोपाल। भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते भी पहुंचे और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मंडला में उघोग विकास को लेकर चर्चा की। मंडला सांसद ने इस दौरान कई उघोगपतियों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद फग्गनसिंह का कहना था कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। वर्तमान में प्रदेश में निवेश के लिये अच्छा माहौल है। उघोगपतियों का दिल खोलकर सरकार वेलकम कर रही है। ऐसे में प्रदेश में उघोग क्रांति का जो सपना मुख्यमंत्री का है वह पूरा होना संभव है। सरकार ने उघोगपतियों के लिये निवेश के लिये अच्छी योजनायें लागू की है। इससे प्रदेश में जहां निवेश आयेगा, वहीं रोजगार भी बढ़ेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और उनकी सरकार को मैं बधाई देता हूं।