
(धीरज बंसल)
नगर निगम के निवर्तमान कमिश्नर अमन वैष्णव को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी बड़ी भारी पड़ी है। अमूमन जितने भी कमिश्नरों ने ग्वालियर नगर निगम सम्हाली वह अच्छा खासा लंबा कार्यकाल करके दूसरी जगह गये, लेकिन अमन वैष्णव को जल्द ही निगम कमिश्नरी से हाथ धोना पड़ा है। क्योंकि बीते दिनों प्रवास पर आये नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ग्वालियर में काफी गंदगी, टूटी फूटी सड़कें, ओवरफ्लो चेम्बर और काफी अव्यवस्थायें मिली थी जिसके बाद मंत्री विजयवर्गीय ने निवर्तमान कमिश्नर अमन को काफी लताड़ लगाई थी और इंदौर आकर कामकाज किस तरह होता है सिखने की हिदायत दी थी।

मंत्री विजयवर्गीय के ग्वालियर से जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर ही आईएएस अमन वैष्णव का तबादला हो गया और ग्वालियर नगर निगम को नये कमिश्नर के रूप में आईएएस संघप्रिय मिले है। अमन का जितना भी कार्यकाल रहा वह काफी सुर्खियों में रहा। उनकी चेम्बर के व्यापारी नेताओं से नहीं बनी। अपनी मांगों को लेकर व्यापारी नेताओं ने निगम कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अमन कैट के प्रोग्राम में चले गये और सबसे पुरानी व्यापारिक संस्था चेम्बर आफ कामर्स से दूरी बना ली। अमन की कमिश्नरी से छुटटी के लिये चेम्बर का भी काफी रोल रहा, क्योंकि चेम्बर के मुखिया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी है। सूत्रों की माने तो अमन वैष्णव की शिकायत चेम्बर ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से भी की थी। इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय की नाराजगी ने अमन वैष्णव के तबादले में मुख्य भूमिका निभा दी और अब अमन वैष्णव मुख्य कार्यपालन अधिकारी का रोल निभायेंगें।
भास्करप्लस डाट काम

