सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में 12 लाख नकद, 9.9 किलो चांदी और डिजिटल डिवाइस बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर जिलों के साथ-साथ महाराष्ट्र के पुणे में छापेमारी की थी। छापे के दौरान 12 लाख रुपये नकद, 9.9 किलोग्राम चांदी कीमत लगभग 9.17 लाख रुपये, डिजिटल डिवाइस में प्रापर्टी के दस्तावेज और 30 लाख रुपये की शेष राशि के साथ बैंक खातों को भी PMLA के तहत फ्रीज कर दिया गया।
ईडी ने सौरभ शर्मा से जुड़े करीबियों के यहां छापेमारी की थी। इसमें भोपाल में नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित चार जगहों और ग्वालियर के मुरार कॉलोनी में भी ईडी ने चार ठिकानों पर दबिश दी। ईडी ने भोपाल के इंद्रपुरी बी. सेक्टर में डॉ. श्याम अग्रवाल के घर पर छापा मारा। इसके अलावा, नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर स्थित अन्य अस्पतालों की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बादइ ईडी ने बयान जारी कर बताया कि छापेमारी में 12 लाख रुपये केस, 9.9 किलोग्राम चांदी और डिजिटल डिवाइस बरामद, प्रापर्टी के दस्तावेज डिजिटल डिवाइस में बरामद किए है। इसके अलावा बैंक खातों में 30 लाख रुपये जब्त किए हैं।
बता दें, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 7.95 करोड़ रुपये की चल संपति मिली थी। वहीं, आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नगद लदी कार बारामद की थी। साथ ही ईडी ने भी अलग-अलग छापेमारी में सौरभ और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों से करोड़ों रुपये की चल संपत्ति बमराद की थी। एजेंसियों की कार्रवाई के पहले से ही सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी गायब है। लोकायुक्त के अधिकारी भी सौरभ शर्मा को लेकर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उसके दुबई में होने की बात कहीं जा रही है, लेकिन एजेंसियां अब उसके भारत में होने के ही कयास लगा रही हैं। सौरभ के दिल्ली के आसपास होने की बात सामने आ रही है।

भास्करप्लस डाट काम