सांसद की मांग: ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन तक वाया इंदौर वंदे भारत ट्रेन चले

सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालित करने का अनुरोध पत्र सौंपा। चर्चा में रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन संचालित करने के लिए ट्रैफिक का सर्वे कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही रेल मंत्री ने झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन पर सहमति दी। इस नई रेल लाइन के स्वीकृति होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।
सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने भी वंदे भारत ट्रेन की मांग की है। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर-उज्जैन वाया इंदौर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किए जाने की मांग हाल में ही उठाई है। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा करते हुए सांसद ने रेल मंत्री से मांग की थी कि ग्वालियर से महाकाल की नगरी वंदे भारत ट्रेन की जरूरत है। प्रदेश के तीन महानगरों की तर्ज पर ग्वालियर को वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिये इंदौर से जुड़ने का लंबे समय से इंतजार है। भोपाल से इंदौर और जबलपुर तक वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं, लेकिन ग्वालियर से इंदौर रूट इस मामले में पिछड़ा हुआ है।