सिंधिया की मेहनत पर पानी फेरते बीएसएनएल के कारिंदे


(धीरज राजकुमार बंसल)
ग्वालियर। भारतीय संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और आलस्य से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत पर फिर रहा है। सिंधिया निगम को पटरी पर लाने के लिये दिनरात मेहनत कर रहे है। लेकिन निगम के अधिकारी और कर्मचारी सिंधिया के साथ कदम से कदम मिलाकर काम नहीं कर रहे है। जिसके कारण बीएसएनएल की सीमों में खराब नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा निरंतर नहीं मिल पा रही है। इससे उपभोक्ता बेहद परेशान है। सिंधिया के प्रयासों से जहां बड़ी संख्या में निजी कंपनियों की सुविधा ले रहे लोग वापिस बीएसएनएल की तरफ लौटे थे। परंतु फिर से अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्राहकों के छूटने की आशंका बनी हुई है, क्योंकि लगातार बीएसएनएल की सीमों में खराब नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा से उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस करने लगे है। नेटवर्क सही नहीं आने से काल नहीं लग पाते है और ना ही आ पाते है। वहीं लगातार इंटरनेट भी नहीं मिल पा रहा है। खराब नेट के कारण लोग अपना काम नहीं कर पाते है। जहां सिंधिया अपने भरोसे पर लोगों बीएसएनएल से जोड़ने लगे है। वहीं अधिकारी और कर्मचारी सिंधिया के प्रयासों पर बटटा बिठा रहे है।