
ग्वालियर। जिला उपभोक्ता फोरम में एक ऐसा मामला सामने आया जहां डाक्टरों की चूक के चलते एक बुजुर्ग को अपनी देखने की क्षमता खोनी पड़ गई। बुजुर्ग शिकायतकर्ता ने चिकित्सकों पर आपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया। जब फोरम के समक्ष चूक आई तो न्याय करते हुए उन्होंने दो आई स्पेशलिस्ट डाक्टरों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।
क्षतिपूर्ति के साथ ही मानसिक प्रताड़ना के बदले 10 हजार रुपए अलग से देने और केस खर्च की राशि भी बुजुर्ग को अदा करने का आदेश दिया है। दरअसल 76 वर्षीय विश्वनाथ दुबे जो डिप्टी कमांडेंट के पद से रिटायर हुए हैं, उन्होंने साइट केयर आई हास्पिटल के डा. सुनील शर्मा और डा. अदिति शर्मा से अपनी आंख का आपरेशन करवाया था। दो वर्ष पहले 27 अप्रैल 2022 को उन्होंने दाहिनी आंख में परेशानी होने पर आपरेशन कराया। जिसके बाद शिकायतकर्ता की आंख की रोशनी हल्की होने लग गई। जब इसके बारे में उन्होंने डाक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन दवा डालने के बाद रोशनी सामान्य हो जाएगी। पर कुछ समय बाद तो उनकी आंख की रोशनी बिलकुल ही खत्म हो गई और उन्हें दिखना भी बंद हो गया। जब जनवरी 2023 को उन्होंने डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने रोशनी वापस न आने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया और कहा कि ब्लड शुगर व हाइ ब्लड प्रेशर की परेशानी की वजह से आंख की रोशनी गई है। इस पर शिकायतकर्ता ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। फोरम ने भी दोनों पक्षों को सुनने के बाद इलाज में लापरवाही होने की बात को मानते हुए डाक्टरों के खिलाफ आदेश जारी कर दिया।

