खोदाई तो कर दी, अब धूल मिटटी उड़ने से लोग परेशान

ग्वालियर। बसंत विहार से एजी पुल मार्ग पर स्टार्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए खोदाई तो कर दी, लेकिन सड़क नहीं बनाई। अब नीचे से उठने वाली धूल मिट्टी पुल के ऊपर से गुजरने वाले वाहन चालकों की आंखों में किरकिरी बन रही है। साथ ही नाक के रास्ते यही धूल शरीर में भी पहुंच रही है। उधर शहर में जलता कचरा भी प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ा रहा है। काल्पी ब्रिज पर तो कई स्थानों पर एक साथ कचरा जलने से हर तरफ धुआं-धुआं हो गया।
18 करोड़ की लागत का स्टार्म वाटर प्रोजेक्ट नगर निगम की पीआईयू सेल के अंतर्गत है। ठेकेदार ने फूलबाग चौपाटी से माधव नगर के गेट के आगे तक पाइप लाइन बिछा दी है। अफसर इस काम के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। केवल बसंत विहार से एजी पुल मार्ग ही नहीं डीडी नगर में भी सड़कों पर उड़ने वाली धूल मिट्टी परेशानी बनी हुई है। काल्पी ब्रिज के नीचे लोगों ने अलग-अलग जगह करीब तीन-चार स्थानों पर कचरे को जमा करके आग लगा दी थी। इससे यहां हर तरफ धुआं उड़ता दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों ने इसके फोटो भी लिए हैं।