दीपावली: सड़कों पर फोर्स, धनतेरस पर ड्रोन और वाच टावर से होगी निगरानी

ग्वालियर। दीपोत्सव की रौनक बाजार में है, इसलिए सड़कों पर फोर्स उतर आया है। एसपी धर्मवीर सिंह खुद बाजार में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण पर निकले। रात 11 बजे तक एसपी ने महाराज बाड़ा और आसपास के बाजारों में भ्रमण किया। धनतेरस को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान पर एसपी ने चर्चा की। ट्रैफिक की बाधाएं भी देखीं। धनतेरस पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के अलावा वाच टावर भी लगाए जाएंगे।
खासतौर से महाराज बाड़ा और सराफा बाजार में वाच टावर से निगरानी होगी। एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी और सभी पुलिस अधिकारी पहले दिन में महाराज बाड़ा पहुंचे और यहां आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लानिंग की। दिन में जो प्वाइंट निर्धारित किए गए, उन पर शाम को ही सुरक्षा लगा दी गई। महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज, गश्त का ताजिया और आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज, नई सड़क, कंपू, नया बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। यहां सुरक्षा में करीब 1500 जवान रहेंगे। 14 डायवर्जन प्वाइंट पुलिस ने निर्धारित किए हैं। डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिस बल लगेगा। हाकर्स को मार्किंग के अंदर रहने के निर्देश दिए गए। रविवार को भी बाजार में अधिक भीड़ थी, इसके चलते कई जगह हाकर्स की वजह से जाम लगा।