पाथ-वे से उखड़ी टाईल्सें, गडढ़ों-मिटटी से हादसे का डर; करोड़ों का प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट?


ग्वालियर। स्मार्ट सिटी का बाड़े पर बनाया पाथवे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। पाथ वे पर लगी टाईल्स जगह-जगह से उखड़ गई है और मिटटी निकलने से वाहन आदि स्लीप होने की आशंका है। पाथवे का निर्माण इतना घटिया हुआ है कि इतनी जल्द ही टाईल्स उखड़ गई और इससे करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। हालांकि ठेकेदार की पांच साल की गारंटी होती है परंतु अब तक कोई मेंटीनेंस कार्य भी इसका नहीं हुआ है।
लगभग सभी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में लगातार भ्रष्टाचार की बू आती रही है। इसका जीता जागता उदाहरण शहर के ह्रदयस्थल महाराज बाड़ा बना है। यहां बनाया गया पाथवे दुर्दशा का शिकार हो रहा है। पाथवे की जगह-जगह से टाईल्स उखड़ गई है और गडढे हो गये है। साथ ही मिटटी निकलने से फिसलन हो गई है। इससे हादसा होने का अंदेशा लगा रहता है। टाईल्स उखड़ने से गडढों में गाड़ियों के पहिये आ रहे है इससे गाड़िया भी खराब हो रही है। पाथवे की टाईल्सें निकलने का मामला सामने आने के बाद भी स्मार्ट सिटी के अधिकारी मुंह में गुड डाले बैठे है। कार्य की गुणवत्ता का इस बात से ही पता चलता है कि इतनी जल्दी टाईल्सें उखड़ना नहीं चाहिये थी। वहीं पाथवे पर कोई मेंटीनेंस कार्य नहीं होने से वह बुरी दुर्दशा में है। जबकि काम की गांरटी ठेकेदार की पांच साल की होती है। इस अवधि में कोई भी मेंटीनेंस होता है तो वह ठेकेदार को करना होता है। परंतु इस पर भी अब तक कोई पहल नहीं की गई है। पाथवे का करोड़ों का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इससे जनता की गाढी कमाई का काफी नुकसान हुआ है।