धौलपुर-बीना के बीच तीसरी लाइन पर अब 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

ग्वालियर। धौलपुर से बीना के बीच 316 किमी दूरी में से सिर्फ 46 किमी पर तीसरी लाइन का काम शेष रह गया है। इसके चलते रेलवे ने अब इस रेल खंड के बीच तीसरी लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।अभी तक इस लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटे की अधिकतम गति के साथ ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 130 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है। इसका लाभ सर्दी के मौसम में यात्रियों को मिलेगा और ट्रेनों के देरी से आने के समय में भी कमी होगी।
इसके चलते यात्रियों को अब घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नई तीसरी रेल लाइन का कार्य दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा। शेष खंडों पर तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। तीसरी लाइन के धौलपुर-बीना खंड के बीच ग्वालियर-बानमोर पर 19.011 किमी, बानमोर-मुरैना के बीच 16.955 किमी, झांसी-बबीना खंड पर 24.186 किमी तथा बिजरोठा-जाखलौन खंड पर 45.944 किमी ट्रैक पर ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा रहा है। पूर्व में इन सभी ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी। ट्रेन की गति में बढ़ोतरी से समय की बचत होगी। ट्रैक पर ट्रेनों की गति बढ़ने से इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत, शताब्दी, गतिमान और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी लाभ होगा।