क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं?: गोपाल भार्गव

MP News: Gopal Bhargava's sharp question on the increasing crimes against women in the state - said, are we en

मध्य प्रदेश में शारदीय नवरात्र के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मासूम बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रावण और बच्ची की फोटो के साथ भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वर्तमान परिवेश में क्या हम रावण दहन के अधिकारी है?
भार्गव ने अपनी पोस्ट से नवरात्रि के महापर्व पर समाज को आत्ममंथन करने का आह्वान किया है। गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि क्या हम लंकापति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं? क्या हम इसके अधिकारी हैं? उनका यह सवाल समाज में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा और बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करता है, जो मृत्यु दंड और कड़ी सजा के प्रावधान के बावजूद लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें राज्य में पिछले कुछ समय से महिला अपराधों, विशेष रूप से मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इस पर गोपाल भार्गव ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर, जब हम देवी की पूजा करते हैं, तो हमें महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति अपने कर्तव्यों पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाना होगा और कानून के साथ-साथ समाजिक सुधारों पर भी जोर देना होगा, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।