
ग्वालियर। अग्रवाल नवयुवक संघ लश्कर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन के छाया चित्र का विशाल चल समारोह तीन अक्टूबर को निकाला जाएगा। संघ के अध्यक्ष सुनील गर्ग उर्फ बबलू एवं स्वागत अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि विशाल चल समारोह अग्रसेन पार्क दौलतगंज से शाम 5 बजे प्रारंभ होकर महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, पुराना हाईकोर्ट, दाल बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार होते हुए वापस अग्रसेन उद्यान पहुंचेगा जहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। इसके पहले तीन अक्टूबर को सुबह छह बजे इन्हीं मार्गों से महाराज अग्रसेन के केसरिया ध्वज के साथ प्रभात फेरी सुबह छह बजे निकाली जाएगी। शाम चार बजे अग्रसेन पार्क पर 51 दीपों से महाआरती भी की जाएगी। संघ के महासचिव मनोज सरावगी, कार्यक्रम संयोजक मनोज गोयल एवं संजीव अग्रवाल कुक्कू ने बताया कि इस अवसर पर चल समारोह के साथ समाज की महिलाएं गरबा डांडिया करती हुईं साथ चलेंगी। संघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की।

