ग्वालियर में खत्म हुआ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का वनवास: सिंधिया

क्रिकेट के क्षेत्र में आखिरकार 14 साल बाद ग्वालियर का वनवास खत्म हो रहा है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। सिंधिया ने कहा कि लंबे समय से बंद पड़े क्रिकेट स्टेडियम के बाद नया स्टेडियम बन कर तैयार है और 30 हजार की सीटिंग कैपेसिटी के साथ इसका उद्घाटन हो चुका है। आने वाले अक्टूबर को ग्वालियर में भारत बांग्लादेश के बीच 20-20 क्रिकेट मैच आयोजित होने वाला है, जिसको लेकर एमपीसीए और बीसीसीआई तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर का नया स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है। इसमें 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। ग्वालियर में 14 साल क्रिकेट के क्षेत्र में इंतजार किया है और अब यह वनवास आने वाले छह अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है।