
– पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सतना। मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखकर चित्रकूट को जिला एवं सतना को संभाग बनाये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सतना में हवाई सुविधाओं को संचालित करने का आग्रह भी किया है।
श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आप प्रदेश के मुखिया हैं और धार्मिक आस्थाओं से ओतप्रोत है। आप भगवान श्री राम व भगवान श्री कृष्ण को मानने वाले हैं। हम सभी भी आस्था और आराधना पर विश्वास करने वाले लोग हैं। आप उदारहृदयी हैं, विगत दिनों आपके निर्देश पर पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गयी और प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान अलग ही छटा दिखाई दी, साथ ही आपके द्वारा पूरे प्रदेश के जिलों में गीता भवन बनाये जाने की घोषणा ने प्रदेश वासियों को हर्षित करने का काम किया है। महोदय, हमारी विंध्यधरा में मौजूद चित्रकूट धाम जिसका स्थान अयोध्या से भी बड़ा है क्योंकि यहां पर ही दशरथ पुत्र राम प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीराम व मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाये। हमारी परंपराएं और संस्कृति कर्म प्रधान है। चित्रकूट को भगवान श्रीराम की कर्मस्थली और तपोभूमि माना जाता है, यहां उन्होंने कई राक्षसों का अंत कर ऋषिमुनियों के संकट को दूर किया, इसलिए चित्रकूट व सतना के सर्वांगीण विकास के लिए चित्रकूट को जिला व सतना को संभाग बनाया जाना आवश्यक है। हमारे चित्रकूट की पावनधरा नाना जी देशमुख जैसी महान विभूति की कर्मस्थली रही है इसलिए इस भूमि को इसका ओहदा और सम्मान मिलना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री डा. यादव से एक और आग्रह करते हुये पत्र में लिखा कि कभी सतना रीवा से विकास के मामले में अग्रणी हुआ करता था जबकि रीवा विंध्य प्रदेश की राजधानी हुआ करती थी। लेकिन आज रीवा के सामने सतना उपेक्षित महसूस कर रहा है। रीवा का एयरपोर्ट बेहतर बनने जा रहा है वही हमारे द्वितीय विश्वयुद्ध में उपयोग किया गया सतना का एयरपोर्ट विलुप्त होता जा रहा है। आज हमारा प्रदेश एवियशन में विकास की ओर अग्रसर है, ऐसी स्थिति में सतना एयरपोर्ट को भी हवाई सुविधाओं की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। सतना हवाई अड्डे के विकास के मामले में सतना के नेता क्यो मूक हैं मैं नही जानता लेकिन सतना का हर व्यापारी भाई और जरूरतमंद हवाई सुविधा को सतना से संचालित करने की चाह रखता है। इसलिए आमजन की इस महत्वपूर्ण मांग पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं क्योकि आप ऐसे मुख्यमंत्री है जो जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। इसलिये आपसे आग्रह है कि क्षेत्र की जन भावनाओ के अनुरूप चित्रकूट को जिला बनाने, सतना को संभाग बनाने और सतना में हवाई सुविधाओं को संचालित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य निष्पादित किये जाने की विशेष कृपा करने का कष्ट करें।
चित्रकूट को जिला एवं सतना को संभाग बनाये: नारायण त्रिपाठी

