बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड के नवीन भवन के पिलर दरके, देखने पहुंचे अधीक्षक, खुली ड्यूटी डाक्टरों की पोल

ग्वालियर। जेएएच के पुराने आइसीयू के पास बने बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड के नवीन भवन के दरकते पिलर देखने पहुंचे संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना के सामने ड्यूटी डाक्टरों की पोल खुल गई। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डा. सक्सेना को जूनियर डाक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले। साथ ही नर्स कमरा बंद कर सोती मिली.
इस अव्यवस्था से नाराज अधीक्षक डा. सक्सेना ने विभागाध्यक्ष डा. प्रशांत श्रीवास्तव को फोन कर मौके पर बुलाया। जेएएच अधीक्षक डा. सक्सेना जब बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड पहुंचे, तो वहां सीनियर चिकित्सक भी मौजूद नहीं थे। सीनियर चिकित्सकों को फोन कर उन्होंने नाराजगी जताई। वार्ड में ड्यूटी डाक्टरों के न मिलने पर अधीक्षक डा. सक्सेना ने सीनियर चिकित्सक से चर्चा करते हुए कहा कि यहां मरीज भगवान भरोसे रहते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जूनियर ड्यूटी डाक्टरों ने वार्ड छोड़कर जाने की अपनी-अपनी वजह बताई, लेकिन अधीक्षक डा. सक्सेना उनकी बातों से संतुष्ट नजर नहीं आए। अधीक्षक डा. सक्सेना अचानक बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी वार्ड पहुंचे थे इसलिए वार्ड की व्यवस्थाओं की पोल पट्टी सामने आ गई।
जेएएच अधीक्षक डा. सक्सेना पिलरों की स्थिति देखने पहुंचे थे। पिलर देखने के बाद उन्होंने कहा कि पीआइयू के कार्यपालन यंत्री से चर्चा कर भवन मरम्मत का कार्य जल्द कराया जाएगा। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन पीआइयू को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करा चुका है। बर्न और प्लास्टिक सर्जरी वार्ड के नवीन भवन के दो पिलर दरके हैं। इनमें काफी गेप है। एक पिलर भवन के पिछले हिस्से और दूसरा पिलर भवन के अंदर का है। दोनों पिलर की स्थिति देख डा. सक्सेना ने मौके से ही पीआइयू के अधिकारी से चर्चा की।