
ग्वालियर। सनातन धर्म मंडल के प्रतिष्ठित चुनावों में अध्यक्ष पद पर सत्य सनातन समूह के विजय गोयल ने जीत दर्ज की है। विजय गोयल के साथ ही 5 अन्य सीटों पर भी सत्य सनातन समूह के ही रविन्द्र सिंघल, संदीप वैश्य, नारायण दास अग्रवाल बृजवासी, मनोज कुमार सांघी, मोहनलाल अग्रवाल के भी चुनाव जीतने की खबर हैं।

