CM यादव ने बहनों से राखी बंधवाई, लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये ट्रांसफर किये


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां लाड़ली बहना कार्यक्रम के तहत बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये, यानी कुल 1500 रुपये ट्रांसफर किये।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे के करीब टीकमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचें। जहां पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण किया। इसके बाद टीकमगढ़ शहर के गंजी खाना में जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित किया। सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड के लोक नृत्य मोनिया से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, सीएम यादव ने इनका अवलोकन भी किया।