दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक तेज बहाव में डूबा

ग्वालियर। तिघरा में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की अचानक पानी में डूबकर मौत हो गई। तिघरा जलाशय में नहाते समय युवक गहरे पानी में गया और डूब गया, उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सके। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
जीरा थाना क्षेत्र के गोसपुरा मस्जिद के पास रहने वाले जीतू कोरी पुत्र सीताराम कोरी अपनी मौसी के बेटे सोनू वर्मा और दोस्त श्याम साहू के साथ मिलकर पिकनिक मनाने के लिए तिघरा जलाशय गया था। दोपहर तीन बजे के समय सभी युवक तिघरा जलाशय में नहाने के लिए उतर गए। युवकों को ऐसा करने से वहां पर मौजूद स्टाफ ने रोका भी लेकिन वह फिर भी नहाने के लिए पानी में उतर गए। इस बीच जीतू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब दोस्तों की नजर उस पर गई तो उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके।