
ग्वालियर। सीबीआइ(एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने ग्वालियर में घूसखोर ईपीएफओ कर्मचारी संजय शर्मा को पकड़ा है। संजय ईपीएफओ ग्वालियर में सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर पदस्थ है। घूसखोर ईपीएफओ कर्मचारी ने जयपुर की रहने वाली गरीब विधवा महिला से पति की मौत के बाद उसके हक की पेंशन और प्रोविडेंट फंड की राशि जारी करने के एवज में 25 हजार रुपये की घूस मांगी थी। महीनों से महिला को परेशान कर रहा था।
महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत बाकायदा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली। संजय की प्रताड़ना से परेशान महिला ने सीबीआइ के भोपाल स्थित दफ्तर पहुंचकर एसपी सीबीआइ (एसीबी) मनोज कुमार से लिखित शिकायत की। महिला से पूरी योजना के तहत बात कराई गई, इसकी रिकार्डिंग बतौर साक्ष्य ली गई। फिर खाते में रिश्वत के 10 हजार रुपये पहुंचते ही बुधवार को सीबीआइ (एसीबी) की भोपाल से आई टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस मामले में फरियादिया की शिकायत पर ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा सहायक संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कार्यालय और घर की सर्चिंग भी की गई।

