
ग्वालियर। अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो समर मेला आपके लिए बेस्ट है। यहां आप खरीदारी के साथ खाने-पीने के विभिन्न आयटम और बच्चों के लिए झूले का लुत्फ उठा सकेंगे। ग्वालियर व्यापार मेला में समर मेला की शुरुआत एक दो दिन में हो जाएगी। दुकानें, खाने-पीने के स्टाल लगाने का काम दुकानदारों ने शुरू कर दिया है। झूले कसकर तैयार हैं। झूला संचालक मेले के शुभारंभ अवसर पर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 14 साल तक के बच्चों को फ्री में झूला झुलाएंगे।
समर मेले का अनौपचारिक शुभारंभ बुधवार से होने की संभावना है। अधिकारियों की माने तो पूरी दुकान लगने के बाद मेले का शुभारंभ कर दिया जाएगा। मेला प्राधिकरण ने परिसर में सुरक्षा, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करा लिया है। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने कहा कि समर नाइट मेला एक मई से शुरू होना था, लेकिन चुनाव के चलते देरी हो गई, अब जल्द ही मेला का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 14 वर्ष तक के बच्चों और 50 साल से 70 वर्ष तक के बुजुर्गों को झूला संचालक मेले के शुभारंभ अवसर पर झूला फ्री में झूलने की सौगात देंगे । पहले आओ पहले पाओ के तहत 14 वर्ष तक के बच्चों और बुजुर्गों के लिए झूले फ्री रहेंगे। झूला संचालक महेंद्र भदकारिया ने बताया कि मेला प्राधिकरण से पार्किंग के साथ अन्य सुविधाएं फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है तो हम भी एक दिन बच्चों और बुजुर्गों को फ्री झूले झुलाएंगे।
ड्रेगन ट्रेन, नाव व अन्य झूले तैयार
ड्रेगन ट्रेन, नाव, ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस झूले कसकर तैयार हो चुके हैं। समर नाइट मेले में इस बार छह झूला संचालकों को मीना बाजार में जगह दी गई है। यहां करीब 20 से अधिक झूले लगेंगे। बुधवार से ड्रेगन ट्रेन, नाव झूला, ज्वाइंट व्हील शुरू करने की तैयारी झूला संचालक कर कर ली है। बिजली कनेक्शन मिलते ही झूलों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

