अमरनाथ-चारधाम के लिए ट्रेनों में सीटें नहीं


ग्वालियर। अमरनाथ और चारधाम यात्रा के लिए ग्वालियर से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस तीर्थ यात्रियों से ही फुल हो गई है। चारधाम यात्रा में अगले दो महीने के लिए ट्रेन में वेटिंग है। स्लीपर, एसी सभी में सीटें फुल हैं। दूसरी ओर 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में भी जून-जुलाई में ज्यादातर दिन सीटें उपलब्ध नहीं हैं। यात्री अब परेशान हो रहे हैं।
उनका कहना है मुश्किल से रजिस्ट्रेशन मिले। उसमें ही काफी समय लगा। अब रजिस्ट्रेशन हुए तो ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। लोग वाया दिल्ली होकर या अन्य स्टेशन से टिकट करवा रहे। ग्वालियर से अमरनाथ के लिए इस साल 5 से ज्यादा बड़े जत्थे जाएंगे। 5 हजार से ज्यादा यात्री अमरनाथ यात्रा पर अलग अलग तारीख पर जाएंगे। यात्रा से जुड़े मंडलों ने कहा कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन होते ही टिकट करवा लिए थे। हालांकि अब ट्रेनों में टिकट जुलाई के आखिरी सप्ताह से मिल रहे हैं, जो काफी लेट हैं। दूसरी ओर चारधाम यात्रा के लिए फिलहाल मई-जून में सीटें फुल हैं। चारधाम यात्रा पर ले जा रहे अलग अलग यात्रा कंपनियों से जुड़े लोगों ने कहा जून तक की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं। गर्मी की छुट्टियों के कारण शुरुआती दिनों में काफी भीड़ है। जिन लोगों को ग्वालियर से ट्रेन में सीटें नहीं मिल रही, वे परेशान हैं।