जिला अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल, बरामदे में मरीज

ग्वालियर। जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में मरीजों को गैलरी और बरामदे में पलंग पर भर्ती तो किया जा रहा है, लेकिन इनके लिए न पलंग पर बिछाने के लिए चादर उपलब्ध है और न कूलर, पंखे आदि का इंतजाम है। ऐसे में कई मरीज के स्वजनों को मजबूरी में घर से पंखे लेकर आने पड़ रहे हैं।
जिला अस्पताल की क्षमता 300 पलंग की है। इसके बाद भी यह पर्याप्त नहीं है। जबकि गर्मी में उल्टी, दस्त से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें हर दिन कई मरीजों को भर्ती तो किया जा रहा है, लेकिन यहां जरूरी इंतजाम नहीं हैं। बीमारी से पीड़ित मरीज पहले ही परेशान रहते हैं, फिर अस्पताल पहुंचकर उन्हें अव्यवस्थाओं के कारण दर्द सहना पड़ रहा है। दोपहर में गैलरी में भर्ती मरीजों को सबसे पहले धूप से बचाव करना पड़ता है। इसके बाद वह कूलर की ठंडी हवा के लिए तरस जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन ने एक-दो कूलर रखकर इंतजाम पुख्ता करने की अपनी जिम्मेदार निभा दी, लेकिन मरीजों की पीड़ा पर प्रबंधन का ध्यान नहीं गया। अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते मरीज परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं।