ग्वालियर स्मार्ट सिटी को मिला हुडको अवार्ड

ग्वालियर। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को देश के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड से सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) द्वारा विरासत संरक्षण श्रेणी में ग्वालियर स्मार्ट सिटी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि अन्य एक श्रेणी लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजाइन के तहत विशेष पुरस्कार दिया गया। हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ व निदेशक कार्पोरेट योजना एम नागराज ने हडको के 54वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री सुबोध खरे को यह अवार्ड सौंपा।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने इस अवार्ड को ग्वालियर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान हम सभी के लिए गौरव करने वाला है। दरअसल, हडको अवार्ड के लिए देशभर से दावेदारी मांगी गई थीं। इसमें ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की ओर से भी प्रविष्टि भेजी गई थी। कई चरणों के परीक्षण के बाद जूरी ने विरासत संरक्षण आधारित परियोजनाओं और लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजाइन परियोजनाओं को फील्ड विजिट के लिए चुना था। हडको की भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित परियोजनाओं जैसे स्मार्ट पार्क, स्मार्ट प्लेग्राउंड, थीम रोड स्थित प्लेसमेकिंग, सेल्फी पाइंट सहित महाराज बाड़ा की ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण, डिजिटल म्यूजियम, आईसीसीसी समेत कई स्थलों का निरीक्षण भी किया था। कई चरणों के परीक्षण के बाद प्रतिष्ठित हडको डिजाइन अवार्ड 2023-24 की श्रेणी विरासतों का संरक्षण में प्रथम पुरस्कार व लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजाइन श्रेणी मे विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।